कैबिनेट मंत्री राकेश की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी, सीडीओ सौम्या की उपस्थिति में पॉपकार्न मशीन एवं मोटराईज्ड दोना पत्तल मशीन का किया गया निःशुल्क वितरण
कैबिनेट मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग, उ०प्र० सरकार राकेश सचान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत पॉपकार्न मशीन एवं मोटराईज्ड दोना पत्तल मशीन का निःशुल्क वितरण विकास भवन में किया गया।

- 08 अदद पॉपकार्न मशीन एवं 10 अदद दोना पत्तल मशीन कुल 18 अदद टूलकिट्स (मशीन) का वितरण किया गया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। कैबिनेट मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग, उ०प्र० सरकार राकेश सचान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत पॉपकार्न मशीन एवं मोटराईज्ड दोना पत्तल मशीन का निःशुल्क वितरण विकास भवन में किया गया।
योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को पॉपकार्न मशीन एवं मोटराईज्ड दोना पत्तल मशीन का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सचान (कैबिनेट मंत्री) के कर कमलों द्वारा किया गया। कैबिनेट मंत्री द्वारा लाभार्थियों को वोकल फॉर लोकल का आहव्हान करते हुए आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया एवं आर्शीवचन प्रदान किया गया एवं कार्यक्रम में 08 अदद पॉपकार्न मशीन एवं 10 अदद दोना पत्तल मशीन कुल 18 अदद टूलकिट्स (मशीन) का वितरण किया गया साथ ही प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, सुधीर कुमार (जिला ग्रामोद्योग अधिकारी) कानपुर देहात, आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.