पीएम ने विराट कोहली से बात करते हुए छोले भटूरे का किया जिक्र, अब राहुल गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि किसान और मज़दूरों से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के बजाए, PR में लगे हैं.
नई दिल्ली: किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमलावर रुख जारी है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक कार्यक्रम में क्रिकेटर विराट कोहली से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा है.
उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा, ”मोदी सरकार की प्राथमिकताएँ- किसान और मज़दूरों से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के बजाए, PR में लगे हैं.” बता दें कि कृषि बिल को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की पहली वर्षगांठ के मौके पर फिटनेस के प्रति जागरूक हस्तियों और विशेषज्ञों से बात की. इस कार्यक्रम में विराट कोहली भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने विराट कोहली ने कहा, ”आपके कारण दिल्ली के छोले भटूरे का नुकसान हुआ होगा.” इसी बयान का राहुल गांधी ने जिक्र किया है.