कानपुर देहात,अमन यात्रा : कल प्रधानमंत्री मोदी का ग्राम परौंख , कानपुर देहात के भ्रमण कार्यक्रम का कर्टेन रेजर मा ० राष्ट्रपति जी के आह्वान पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मा० राष्ट्रपति जी के पैतृक गाँव परौंख , डेरापुर , कानपुर देहात का भ्रमण किया जायेगा। दिनांक 03-06-2022 को अपरान्ह 1:35 बजे से अपरान्ह 3:40 बजे के बीच में गाँव भ्रमण व जनसभा की जायेगी। मा० प्रधानमंत्री जी और मा० राष्ट्रपति जी महोदय का परौंख गाँव में स्थानीय मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया जायेगा। इस दौरान मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा मा० राष्ट्रपति जी महोदय के पैतृक गाँव स्थित पथरी देवी माता मन्दिर में पूजा – अर्चना की जायेगी।
ये भी पढ़े – राष्ट्रपति और पीएम मोदी के परौंख आगमन की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा , देखे आकर्षक तश्वीरे
प्रधानमंत्री मोदी और मा० राष्ट्रपति महोदय एवं मा० राज्यपाल महोदया उ० प्र० तथा मा० मुख्यमंत्री उ० प्र० डा० बी० आर० अम्बेडकर पार्क स्थित डा० अम्बेडकर की मूर्ति पर मार्ल्यापण / पुष्प अर्पित करेंगे। उसके उपरान्त मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा परौख गाँव में स्थित मा० राष्ट्रपति जी महोदय का पैतृक आवास, जिसे मा० राष्ट्रपति जी महोदय की इच्छानुसार मिलन केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया गया है , जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है , का अवलोकन करेंगे। इस अवसर पर गाँव भ्रमण के उपरान्त मा० प्रधानमंत्री जी के द्वारा गाँव परौंख में ही जनसभा को भी सम्बोधित किया जायेगा।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.