पीएम मोदी ने अयोध्या को दी बड़ी सौगात,68 किमी का बनेगा फोर लेन रिंग रोड
राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही राम नगरी में तेजी से विकास हो रहा है।मोदी सरकार ने राम नगरी के लोगों को बड़ी सौगात दी है।राम नगरी अयोध्या को फोर लेन रिंग रोड की सौगात मिली है।

एजेंसी, अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही राम नगरी में तेजी से विकास हो रहा है।मोदी सरकार ने राम नगरी के लोगों को बड़ी सौगात दी है।राम नगरी अयोध्या को फोर लेन रिंग रोड की सौगात मिली है। 68 किलोमीटर फोर लेन एक्सेस-कंट्रोल अयोध्या रिंग रोड को 3,935 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।रिंग रोड राम नगरी से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, एनएच 27 (ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर), एनएच 227 ए, एनएच 227 बी के भीड़ को कम करेगा।इस रिंग रोड के बनने से राम नगरी में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तेजी से आवाजाही संभव हो सकेगी।
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 2 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी।बैठक में अहम फैसले भी लिए गए।कैबिनेट ने 8 महत्वपूर्ण नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दे दी है,जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन हाई स्पीड रोड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।इसमें आगरा ग्वालियर सिक्स लेन।इसके अलावा कानपुर रिंग रोड कॉरिडोर और अयोध्या रिंग रोड कॉरिडोर शामिल है।यूपी को मिली इस सौगात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है।राम नगरी के साधु संत और लोग भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर राम नगरी अयोध्या में फोर लेने की रिंग रोड प्रोजेक्ट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि पूरे भारत में विशेष कर उत्तर प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में इस महत्वपूर्ण कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद है।इससे न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी मदद मिलेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.