वहीं इस बैठक में कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि वैक्सीन कब आएगी, ये हम तय नहीं कर सकते हैं. हमारे वैज्ञानिक यह तय करेंगे. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रहे हैं. उनको राजनीति करने से रोकना मेरे हाथ में नहीं है.
केजरीवाल का अनुरोध
वहीं समीक्षा बैठक में पीएम मोदी को राज्यों के मुख्यमंत्री ने मौजूदा कोरोना वायरस के हालात से अवगत कराया. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए सबसे अधिक प्रदूषण जिम्मेदार है. सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया ताकि पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली के कारण होने वाले प्रदूषण से निजात पाई जा सके. इसके अलावा केंद्र सरकार के अस्पतालों में अतिरिक्त 1000 आईसीयू बेड मरीजों के लिए आरक्षित करने का अनुरोध किया है.
टास्क फोर्स का गठन
पीएम मोदी के साथ बैठक में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी शिरकत की. सीएम ठाकरे ने कहा कि वो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया जो वैक्सीन के आने के बाद उसके समय पर डिस्ट्रीब्यूशन को सुनिश्चित करेगी. वहीं ये टास्क फोर्स वैक्सीनेशन प्रोग्राम के संचालन की भी देखरेख करेगी.
जरूरी दिशानिर्देशों का पालन
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल हुई. सीएम ममता ने कहा कि बंगाल में कोरोना की स्थिति बेहतर है और राज्य में सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है. वहीं सीएम ममता ने एक बार फिर जीएसटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही जीएसटी का बकाया पैसा दे.
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.