कानपुर देहात। शुक्रवार को पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय माती में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60 आज दिनांक 15/12/2023 को पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय माती में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती के शुभअवसर पर वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी कानपुर देहात एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष आलोक सिंह जी ने KVS(National Sports Meet Under 14 Kho-Kho) की स्वर्ण पदक विजेता टीम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं छात्रों को एकाग्र होकर अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का शुभाशीष दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त) कानपुर देहात, केशव नाथ गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्राचार्य ए. एच. अंसारी जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को पौधा देकर हरित स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनन्दन किया । रंगारंग कार्यक्रम की मुख्य झलकियों में स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों ने के०वि०सं० गीत ‘भारत का स्वर्णिम गौरव केन्द्रीय विद्यालय लायेगा’ के प्रण को दोहराया। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के द्वारा झंडोत्तोलन एवं खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की उद्घोषणा की गई। विशिष्ठ अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को खेल-कूद का महत्व समझाते हुए जीवन में बुद्धि एवं विवेक का समायोजन करने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का वचन दिया। विद्यालय के सभी चार सदनों (शिवाजी, टैगोर, अशोक, रमन) के छात्रों ने मार्च पास्ट किया । एस०जी०एफ०आई० में चयनित छात्रों ने मशाल प्रज्जलित कर शपथ दिलाई ।
तेज दौड़ (80,100,200) मी०, जूता – मोजा दौड़ , स्पून मार्बल दौड़, सुई धागा दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढचढ कर भाग लिया । छात्रों के द्वारा योग, पिरामिड एवं सांस्कृतीक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रतियोगिता में विजयी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। खेल शिक्षक निखिल मिश्र एवं महेंद्र नाथ मिश्र की समस्त कार्यक्रम में महती भूमिका रही ।
कार्यक्रम में अनीता शेखर एसडीएम, रति वर्मा एडीआईओएस एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त) की धर्मपत्नी, विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों के साथ विद्यालया के समस्त शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नफ़ीस फातमा एवं स्मिता वाजपेई ने किया। अंत में उपप्राचार्य राजकुमारजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.