कानपुर देहात, अमन यात्रा : स्कूलों को 21वीं सदी की जरूरत के लिहाज से तैयार करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत देश के प्रत्येक ब्लाक के दो सरकारी स्कूलों को माडल स्कूल के रूप में तैयार किया जाएगा। इनमें एक प्राइमरी और एक सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा। इन स्कूलों में वे सारी सुविधाएं जुटाई जाएंगी जिनकी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सिफारिश की गई है। फिलहाल देश भर में तैयार होने वाले ऐसे करीब 14,500 स्कूलों को पीएम–श्री (प्राइममिनिस्टर स्कूल आफ राइजिंग इंडिया) नाम दिया गया है। पीएम–श्री स्कूल सभी राज्यों में माडल स्कूल के रूप में विकसित होंगे।
ये भी पढ़े- मक्का,बाजरा एवं ज्वार में लगने वाले प्रमुख कीट एवं उनका प्रभावी नियंत्रण
इसमें प्री–प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक की शिक्षा मिलेगी। इस स्कीम पर इसी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से अमल होगा। वर्ष 2026-27 तक सभी 14500 स्कूलों को तैयार करने को कहा जा रहा है। इसका लाभ 20 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगा। इसके लिए जल्द ही एक पोर्टल भी जारी किया जायेगा। स्कीम के तहत सिर्फ उन्हीं सरकारी स्कूलों का चयन होगा जो मानकों पर खरे उतरेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने करीब 60 मानक तैयार किए हैं। इन मानकों में स्कूल भवन, पर्याप्त कक्षाएं, पुस्तकालय और शौचालय की व्यवस्था, शिक्षकों की पर्याप्त संख्या, छात्रों की संख्या की उपलब्धता जैसे मानक शामिल हैं। जिस स्कूल का इस स्कीम के तहत चयन होगा उसे पांच साल तक दो करोड़ मिलेंगे।
ये भी पढ़े- रसोइयों का अब आसानी से चयन कर सकेंगे प्रधानाध्यापक
इस योजना के तहत सभी स्कूल सरकारी होंगे और उनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा। इन स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित राज्यों एवं स्थानीय निकायों द्वारा संचालित सरकारी स्कूल शामिल होंगे। इस योजना के तहत सरकार हर प्रखंड में दो आदर्श विद्यालय विकसित करना चाहती है। ये स्कूल प्रौद्योगिकी संचालित होंगे और व्यावसायिक अध्ययन और उद्यमिता इन स्कूलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.