कानपुर
कानपुर : सांसद सत्यदेव पचौरी का दावा, 2022 तक हट जाएगा अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सांसद सत्यदेव पचौरी ने लिफ्ट का लोकार्पण किया। सांसद के दावे पर डीआरएम ने कहा- अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन पर टेक्निकल स्टडी के बाद 2022 तक तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने मेरी सहेली अभियान को सफल बताया।

कानपुर,अमन यात्रा। शहर में जाम का सबसे बड़ा कारण बनी अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन हटने को लेकर उम्मीदें फिर जाग उठी हैं। सांसद सत्यदेव पचौरी ने वर्ष 2022 तक रेलवे लाइन हटने का दावा किया है, तो डीआरएम ने भी टेक्निकल स्टडी के बाद फैसला लेने और अगले वर्ष तक स्थिति साफ हो जाने की बात कही है। सोमवार को सांसद ने रेलवे अफसरों की मौजूदगी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का शुभारंभ किया।