G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा ब्यूरो
पुखरायां। पीएम श्री विद्यालयों की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां में शनिवार को संपन्न हो गई। खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित 12 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग़ किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाश द्विवेदी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके बाद सभी विद्यालयों के छात्रों द्वारा बैंड की धुन पर मार्च पास्ट करते हुए ध्वज को सलामी दी गई। आयोजित प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग खो खो में रोशनमऊ की टीम ने परजनी की टीम को हराया। वहीं बालिका वर्ग में कुढ़ावल डेरापुर ने भदेसा सरवनखेड़ा पर विजय हासिल की।
बालक वर्ग कबड्डी में भदेसा सरवनखेड़ा ने विरोहा अमरौधा पर विजय हासिल की।
बालिका वर्ग कबड्डी में कुढ़ावल डेरापुर की टीम ने सनायाखेड़ा मलासा को हराया।
बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में भदेशा सरवनखेड़ा के राज, 200 मीटर में अफसरिया के अल्ताफ, 400 मीटर में परजनी झींझक के कृष्णा प्रथम रहे।
बालिका वर्ग दौड़ में कुढ़ावल डेरापुर की बालिकाओं का दबदबा रहा। 100 मीटर में प्रिया, 200 मीटर में प्रतिमा व 400 में प्रिया तीनों दौड़ में कुढ़ावल डेरापुर की बालिकाएं प्रथम रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग में विरोहा अमरौधा अतुल व बालिका वर्ग में परजनी झींझक के सोनी प्रथम रहे। नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में संविलयन विद्यालय कुढ़ावल विकास खंड डेरापुर ओवरऑल चैंपियन बना कार्यक्रम का संचालन एआरपी रवि द्विवेदी ने किया। इस दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव, एसआरजी संत कुमार दीक्षित, अनंत त्रिवेदी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक दिनेश बाबू, प्रताप भानु सिंह गौर, अंकुर मिश्रा अनूप तिवारी, पूनम सचान, नीतू कटियार, वी पी सिंह बृजेश सचान, अंकित सिंह, जफर अख्तर, कपिल कटियार, जयपाल सिंह, सुशील कुमार, मनोज कुलश्रेष्ठ नवनीत गुप्ता, अखिलेश कुमारी,संजय सचान, लल्ला सिंह, सुरभि, शहला, बृजेश यादव, कंचन कामिनी आदि उपस्थित रहे।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.