प्रेमी अपनी माशुका से मिलने पहुंचा और गांव वालों ने दोनों की शादी करवा दी
बिहार के मोतीहारी में एक सहेली अपनी सहेली के प्रेमी से प्यार कर बैठी, और प्रेमी ने भी उसी को जीवनसंगिनी मान कर सात फेरे ले लिए। ये मामला है मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड के एक गांव का जहां की रहने वाली राधिका अपनी सहेली के प्रेमी पर दिल हार बैठी

बिहार। बिहार के मोतीहारी में एक सहेली अपनी सहेली के प्रेमी से प्यार कर बैठी, और प्रेमी ने भी उसी को जीवनसंगिनी मान कर सात फेरे ले लिए। ये मामला है मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड के एक गांव का जहां की रहने वाली राधिका अपनी सहेली के प्रेमी पर दिल हार बैठी। राधिका ने अपनी सहेली के प्रेमी उमेश को एक मिस्ड कॉल किया और धीरे-धीरे उस मिस्ड कॉल से उन दोनों की बातचीत होने लगी। उमेश भी सहेली को छोड़ राधिका के प्यार में पड़ गया और उससे उसका पता पूछकर उसके गांव जाकर राधिका से मिलने लगा। उमेश बली बेलवा का रहने वाला है और राधिका कल्याणपुर की।
इसी बीच इन दोनों को मिलते देखकर गांव वालों ने इन दोनों को पकड़ कर लिया और मंदिर ले गए। फिर दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी लेकिन परिजन इस प्यार को कबूल करने के लिए तैयार नहीं हुए। फिर ग्रामीणों ने उन दोनों की शादी उनकी मर्जी से बैंड बाजा के साथ धूमधाम से कर दी। राधिका ने कहा की उसकी सहेली ने दो साल पहले उसे उमेश का नंबर भेजा था जिसके बाद उसने उसे एक मिस्ड कॉल दी थी।
राधिका का कहना है की जब लोगों को मालूम चल ही गया है और दोनों की शादी हो ही गई है तो अब वह दोनों एक दूसरे का साथ देंगे और एक दूसरे को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राधिका ने आगे कहा कि वह अपने ससुराल में खुशी से रहना चाहती है, लेकिन उमेश के परिवार ने अबतक दोनों की शादी को नहीं अपनाया है। फिर भी वह और उमेश साथ मिलकर रहेंगे और सबको मनाने की कोशिश करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.