G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर मनोज पटेल जी एवं विशिष्ट अतिथि ग्रामप्रधान अवधेश पाल व ए आर पी सत्येंद्र के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गयी। चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आयोजित बाल मेले में विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने पीने के स्टॉल भेलपूरी, पानी पूरी, मूंगफली, मिठाई आदि तथा गेम्स के स्टाल यम है हम, रंग मिलाओ ईनाम पाओ,रंगत संगत और तर्कसंगत, स्पिन द व्हील आदि विभिन्न प्रकार के स्टालों का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पाण्डेय के द्वारा बुके भेंट कर बीईओ का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रताप भानु सिंह गौर ने किया। विद्यालय स्टाफ से राजकुमार, बीरेंद्र, विकास द्विवेदी, शिवकुमार साहू, विजय पाल, संगीता, गौतम मिश्रा, हफीज अली, अंजू गुप्ता एवं दीपक वर्मा ने बैज अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात बाल वाटिका के बच्चों के मध्य हर्डल रेस, चम्मच रेस का हरी झण्डी दिखाकर बीईओ के द्वारा शुभारंभ किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री लता पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बाल मेले में बच्चों के द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया एवं छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए एवं शिक्षको के साथ बीईओ ने स्वयं म्यूजिकल चेयर गेम में प्रतिभाग किया और विजयी रहे, अन्त में गेम्स में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण कर बाल मेले का समापन किया गया। जनपद के नोडल एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि इसी प्रकार पूरे जिले के को लोकेटेड आंगनबाड़ी वाले 1159 विद्यालयों में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की सक्रिय सहभागिता के साथ के साथ बाल मेलों का आयोजन किया गया।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.