राजेश कटियार, कानपुर देहात। जिले के सरवनखेड़ा विकासखंड के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा में मीना मंच का गठन किया गया है। गठन के बाद मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। मीना मंच की पावर एंजेल ने स्कूल आने वाले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। शनिवार को पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा सरवनखेड़ा में महानिदेशक कंचन वर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय तथा खंड शिक्षा अधिकारी सरवनखेड़ा अजीत प्रताप सिंह के आदेश के अनुपालन में विद्यालय में मीना मंच का गठन किया गया। मीना मंच के गठन में सुगमकर्ता शशि प्रभा सचान द्वारा मीना मंच के गठन की जानकारी दी गई एवं मीना मंच के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया गया तत्पश्चाप मीना मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी में उपासना कक्षा 8 कौशिकी कक्षा 7 सलोनी कक्षा 6 को पावर एंजेल तथा प्रिया सिंह अध्यक्ष छवि मंत्री कोषाध्यक्ष संध्या एवं दो सक्रिय सदस्य कशिश कनक को विभिन्न कक्षाओं से सम्मिलित किया गया एवं उनके कार्य दायित्व को बताया गया। कार्य दायित्व में मुख्य रूप से 6 से 14 वर्ष के बच्चों को नियमित रूप से उपस्थित होने एवं शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित करना, विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करवाने में शिक्षकों का सहयोग करना, स्कूल की अन्य छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना लाने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगी।
अंत में शिक्षकों द्वारा गठित कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया एवं सुगमकर्ता तथा जनपदीय संदर्भदाता द्वारा गठित कार्यकारिणी को विभागीय आदेशों एवं गतिविधियों को संचालित करने हेतु प्रेरित किया गया। गठन के समय जफर अख्तर प्रधानाध्यापक द्वारा चयनित छात्र छात्राओं शिक्षकों को मीना मंच के महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। योगेंद्र कुमार सहायक अध्यापक अंतरिक्ष मिश्रा सहायक अध्यापक कमल कुमार अनुदेशक उपस्थित रहे।
बीईओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखने का अवसर देने, लिंग आधारित भेदभाव के प्रति सचेत करने और अन्य अहम मुद्दों पर छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मीना मंच के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे छात्राओं के अंदर छिपा डर भी बाहर आएगा और उनको बोलने का अवसर मिलेगा।
कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा के पावन…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात / लखनऊ : उच्च, माध्यमिक, तकनीकि एवं बेसिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा स्थित गेहूं क्रय…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कदौरा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर…
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग…
कानपुर देहात / लखनऊ: राजधानी लखनऊ 13 अप्रैल, 2025 को एक अभूतपूर्व मैराथन की मेजबानी…
This website uses cookies.