G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निकायों एवं डूडा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना के लक्ष्य को पूर्ण न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति करने के निर्देश सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को दिये। जिसमें यह बात प्रकाश में आई कि बैंक संबंधित पात्र लाभार्थी के पहुंचने पर उसे इस आधार पर अस्वीकार्य कर देती है कि उसका घर स्वयं का नही है, इस हेतु लाभार्थी को ऋण नहीं मिल पा रहा है, जिसमें एस0बी0आई0 के पास सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त होई हैं, जिस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा काफी नाराज़गी जताते हुए यह स्पष्ट किया कि इस योजना में ऐसी कोई पात्रता शर्त नही है, और यदि कोई बैंकर्स इस प्रकार लाभार्थियों को लाभ देने से मना कर रहे हैं तो संबंधित के विरुद्ध प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर कड़ी कार्यवाही हेतु सक्षम प्राधिकारी को उनके हस्ताक्षर से पत्र भेजे जाने के सख्त निर्देश दिये एवं समस्त उपजिलाधिकारी को संबंधित अधिशासी अधिकारी के साथ ऐसी बैंक में जाकर स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये।
ये भी पढ़े- प्रान आवंटन की देनी होगी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को दस हजार रुपये का लोन दिया जाता है। प्रथम लोन चुकाने के बाद बैंक से एनओसी मिलती है, जिसके बाद बीस हजार रुपये के द्वितीय लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि विक्रेता डिजिटल ट्रांजैक्शन करता है तो उसके द्वारा लिया गया लोन ब्याज मुक्त हो जाता है। डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने हेतु सभी नगर निकायों के अधिकारियों एवं डूडा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बेघर और झोपड़ी वालों को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बरती जाए। साथ ही समस्त अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि यदि आवास वितरण में लाभार्थियों के चयन में किसी भी प्रकार की विसंगति या भ्रष्टाचार उनकी संज्ञान में आया तो कार्रवाई तय है। भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को वेंडिंग जोन और नॉन वेंडिंग जोन स्पष्ट करने का निर्देश दिये। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होनें सभी अधिशासी अधिकारी से समस्त नगरीय गौशालाओं में पशुओं की सुराक्षा हेतु त्रिपाल, टाट, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही, समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में संचालित गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने के साथ ही सभी गौशालाओं में पशुओं को शीत लहर से बचाव हेतु त्रिपाल व अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) केशवनाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा हर्ष अरविन्द, समस्त नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.