पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स के खिले चेहरे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी, पटरी, छोटी-छोटी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को उक्त योजना द्वारा लाभान्वित किया गया है।

- पटरी, रेहड़ी, ठेले व खोमचे वाले दुकानदारों को योजना के तहत मिला लाभ
कानपुर, अमन यात्रा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी, पटरी, छोटी-छोटी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को उक्त योजना द्वारा लाभान्वित किया गया है। जनपद कानपुर नगर में ऐसे शहरी पथ विक्रेताओं को जिन्होंने 24 मार्च, 2020 तक रेहड़ी, ठेला आदि का कार्य किया है उनको लाभान्वित किया जाना है। उक्त योजना के अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिका, परिषद व पंचायत द्वारा उनका सर्वे कर पथ विक्रेताओं को प्रमाण पत्र/परिचय पत्र दिया गया तथा रुपये दस हजार का लोन का ऑनलाइन आवेदन करा कर बैंकों से ऋण दिलाया जाना है, जिसके अंतर्गत सूडा व शासन से जनपद को 31 मार्च 2022 तक 70520 का लक्ष्य प्राप्त है।
लक्ष्य के सापेक्ष 81660 लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन कराया जा चुका है। आवेदन के सापेक्ष 68255 पथ विक्रेताओं को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण वितरित कराया जा चुका है। दस हजार रुपये की समय से वापसी के उपरांत बीस हजार रुपये का ऋण दिया जाना है। जिसका लक्ष्य 31 मार्च, 2022 तक 8431 दिया गया था। इसी क्रम में अवगत कराना है शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में 45 दिन में 2579 द्वितीय वितरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत प्रथम ऋण में 97 प्रतिशत कार्य कर बेंडर्स को योजना से लाभान्वित किया गया एवं प्रत्येक जोन में हेल्प टैक्स के माध्यम से बिल्डरों का ऑनलाइन आवेदन कराया गया। बेंडर्स उक्त योजना से लाभ लेकर काफी उत्साहित हैं वह उनको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए भारत सरकार द्वारा परिचय बोर्ड भी भेजे गए हैं जिन्हें वेंडर्स को अपने दुकान पर लगाना होगा एवं समस्त वेंडर्स को डिजिटल ट्रांजैक्शन हेतु भी प्रशिक्षण बैंक, पेटीएम, भारत पे द्वारा दिया गया जिससे कि उनको कैशबैक के माध्यम से लाभ मिल सके। जनपद में 25556 वेंडर्स को डिजिटल ट्रेनिंग से भी लाभान्वित कराया गया हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.