ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। आज नगर पालिका परिषद पुखरायां में पथ विक्रेताओं को केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वानिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत परिचय बोर्ड का वितरण चेयरमैन पूनम दिवाकर द्वारा किया गया। पीएम स्वनिधि (आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय) द्वारा ठेलिया वाले लोगों के लिए, जिनकी रोजी रोटी और कमाई का काम पूरी तरह से लॉक डाउन में ठप्प हो गया था, पुर्नस्थापित करने की योजना है जिसमे प्रथम चरण में 10 हजार, और फिर दूसरे और तीसरे चरण में 20 और 50 हजार का लोन आसान किस्तों पर देकर आत्मनिर्भर बनाना और गरीबी की रेखा से ऊपर उठाने का काम किया जाना है।
क्षेत्र में इस कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ दिलाने का नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार व चेयरमैन पूनम दिवाकर द्वारा पुरजोर काम किया जा रहा है। रेहड़ी पटरी वालों को इसके द्वारा न केवल लोन दिया जा रहा है, बल्कि उनके परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक रूपरेखा का आकलन करके सभी को, जो इसके लिए पात्र है, केन्द्र सरकार की गरीबों के लिए बनी आठ अन्य योजनाओं से जोड़ने का भी काम गाजियाबाद की एक निजी संस्था एडीए इंटर प्राइजेज, के द्वारा किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अभी तक पुखरायां में 574 लोगों को 10 हजार और 134 लोगो को 20 हजार का लोन वितरित किया जा चुका है
और अभी भी और लोगो को इसका लाभ दिया जा सकता है। इसके साथ ही, डिजिटल पेमेंट जैसे पे-टीएम, फोनपे आदि का लेनदेन के लिए इस्तेमाल करके विशेष कैशबैक स्कीम के तहत लाभ लिया जा सकता है जिससे ब्याज न के बराबर देना होगा। इस अवसर पर नेक द्वार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संदीप, नगर पालिका के अतुल पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, अरविन्द सचान, हर्ष सचान, विकास यादव, प्रमोद गुप्ता सहित समस्त पालिका स्टाफ एवं योजना से जुड़े लाभार्थीगण मौजूद रहे।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.