ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के एक व्यक्ति के विरुद्ध उसके खेत में अतिक्रमण करने तथा मना करने पर गाली गलौज,मारपीट पर आमादा हो जाने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिया है। उपजिलाधिकारी ने पीड़ित को मामले में न्याय का आश्वासन दिया है।
शनिवार को तहसील क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रामपाल सिंह पुत्र गंगाप्रसाद ने समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना देते हुए बताया कि उसकी भूमि मौजा गोपालपुर के खाता संख्या 00310 की गाटा संख्या चार रकबा 0.1210 हेक्टेयर है जो कि चकबंदी समाप्त होने के बाद अलग चक बना दिया गया है।वहीं उसके खेत से मौजा भिखारीपुर की ग्राम समाज व तालाब की भूमि लगी हुई है। जिसमें गांव के एक व्यक्ति नरपत सिंह ने पहले से ही निर्माण कार्य करा कोठरी बना रखी है।वहीं क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पूर्व में कार्यवाही कर उक्त जमीन पर निर्माण कार्य रुकवाया जा चुका है।
परंतु उक्त व्यक्ति द्वारा उसके खेत में कब्जा करने के उद्देश्य से लकड़ी व झांखर आदि जमा कर रखा गया है।कई बार उसके द्वारा खेत में जमा किया सामान हटवाए जाने के बाबजूद भी मना करने पर गाली गलौज,मारपीट करने के लिए आमादा हो जाता है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से उसके खेत में उक्त व्यक्ति द्वारा किया कब्जा हटवाए जाने की गुहार लगाई है।उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जांचकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.