श्रीकान्त अग्निहोत्री,शिवली कानपुर देहात । पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को एक दबंग ने किसी वस्तु से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ।112 पुलिस कंट्रोल को सूचना करने पर आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के झखरा गांव का है। जहां घायल युवक के भाई ने कोतवाली पहुंच आरोपित युवक के विरुद्ध मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
घटना के बाबत कोतवाली क्षेत्र के झखरा गांव निवासी सत्यम द्विवेदी पुत्र आनंद कांत ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम पौने आठ बजे उसका भाई दिव्यम द्विवेदी टोडरपुर स्थित देसी शराब ठेका के पास गया था। वहां रास्त पुर निवासी सुभाष सैनी पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगा । जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने किसी वस्तु से उसके भाई के पैर व हाथ पर वार कर दिया जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर मचाने पर आरोपित व्यक्ति जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला । सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने उसके भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार मिलने के बाद वह अपने भाई का निजी अस्पताल में उपचार करवा रहा है। बाघपुर चौकी प्रभारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक के भाई की तहरीर पर मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.