G-4NBN9P2G16
पीलीभीत के एक गांव में घर से खेलने निकले बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. बच्चे का शव गांव के खेतों में बरामद हुआ.
पीलीभीत,अमन यात्रा । पीलीभीत में एक बाल की हत्या का मामला सामने आया है. यहां बालक का शव गांव के ही एक ग्रामीण के खेतों से बरामद हुआ. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला बीसलपुर कोतवाली के भदारी गांव का है.
जानकारी के मुताबिक गांव के मिंटू लाल का बेटा कीरत गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता था. वह पांचवी कक्षा का छात्र था. गांधी जयंती के चलते वह कुछ बच्चों के साथ स्कूल पहुंच गया. जहां टीचर्स भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि समाहोर के बाद वह अपने घर चला आया. जहां पर उसने मां के हाथ का खाना खाया. कुछ देर बाद उसने मां को कहा कि वह खेलने जा रहा है.
कई घंटे नहीं लौटा बच्चा
जब बच्चा कई घंटे तक घर पर नहीं आया तो उसकी माता को चिंता सताने लगी. उसने इस बारे में अपने पति को सूचना दी. पिता तुरंत अपने काम से से गांव लौट आया. वह ग्रामीणों के साथ अपने बच्चे की तलाश में जुट गया. करीब 1 घंटे से अधिक तलाश करने के बाद वह गांव के ही रूम सिंह के गन्ने के खेत के पास पहुंचे. जब उन्होंने खेत में पहुंच कर तलाश शुरू की तो वहां बच्चे का रक्तरंजित शव पड़ा था.
पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी के मुताबिक बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे और गर्दन से रक्त बह रहा था. मिंटू लाल ने तत्काल इस मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा को दी. जिसके बाद वे सीओ ललन सिंह के साथ पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने बच्चे के शव को गहनता से देखने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि उनकी गांव में किसी व्यक्ति से किसी तरह की कोई रंजिश नहीं थी.
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
पीलीभीत के एसपी जय प्रकाश यादव ने बताया कि बच्चा दोपहर से घर से गायब था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान उसका खेत में शव मिला है. शुरुआती जांच में गला रेतकर हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.