पीड़ित कार सवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज, अज्ञात लोडर चालक की तलाश
बेला बिधूना राष्ट्रीय मार्ग पर शिवली गैस एजेंसी के समीप रूरा से कानपुर जा रहे टाटा जेस्ट कार सवार को शिवली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी।
शिवली,श्रीकान्त अग्निहोत्री। बेला बिधूना राष्ट्रीय मार्ग पर शिवली गैस एजेंसी के समीप रूरा से कानपुर जा रहे टाटा जेस्ट कार सवार को शिवली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे एंबुलेंस की मदद से हैलट में भर्ती करवाया गया। जहां से वह रेफर होकर एक निजी अस्पताल में उपचार करवा रहा है। पीड़ित कोतवाली पहुंच अज्ञात लोडर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। घटना के बाबत राजीव नगर गंगापुर कॉलोनी कानपुर नगर निवासी राजेश अग्निहोत्री पुत्र रमाशंकर अग्निहोत्री ने शिवली पुलिस को बताया कि बीते 19 मई की शाम 4 बजे वह रूरा से कानपुर अपनी टाटा जेस्ट कार पर सवार होकर घर आ रहा था।
अभी वह शिवली के गैस एजेंसी के निकट ही पहुंचा था कि शिवली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार लोडर यूपी 35 एटी 5446 उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से उसे हैलट में भर्ती करवाया गया जहां से वह रेफर होकर एक निजी अस्पताल में अपना उपचार करवा रहा है। समय मिलने पर वह कोतवाली आया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित कार सवार की तहरीर पर उपरोक्त मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर अज्ञात लोडर चालक की तलाश की जा रही है।