उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

कानपुर देहात के मां अन्नपूर्णा जनता इंटर कालेज कांधी की इंटरमीडिएट छात्रा मधु ने जिले की टॉप टेन सूची में हासिल किया छटवां स्थान,विद्यालय में रहा खुशी का माहौल

शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के मां अन्नपूर्णा जनता इंटर कालेज कांधी की इंटर की छात्रा ने जिले की टॉप टेन सूची में छटवां स्थान हासिल कर अपने जनपद व विद्यालय का नाम रोशन किया

पुखरायां।शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के मां अन्नपूर्णा जनता इंटर कालेज कांधी की इंटर की छात्रा ने जिले की टॉप टेन सूची में छटवां स्थान हासिल कर अपने जनपद व विद्यालय का नाम रोशन किया।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।प्रबंध समिति ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर उन्हे सम्मानित किया।बताते चलें कि शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।परीक्षा परिणाम में डेरापुर तहसील क्षेत्र के मां अन्नपूर्णा जनता इंटर कालेज कांधी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा।इंटर की छात्रा मधु ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में छटवां स्थान हासिल कर कानपुर देहात जनपद व अपने विद्यालय का मान बढ़ाया।

6b002d37 6324 4d25 b1ba 4f9bac553f2f

हाईस्कूल की छात्रा यशी द्विवेदी ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया।वहीं ज्योति देवी ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए।इंटरमीडिएट में आँशी ने 93.8, विपिन शर्मा ने 90.6, रिमझिम कुशवाहा ने 90.6, शेखर तिवारी ने 91, स्वेता कटियार ने 88.6, वैष्णवी ने 90, नैंसी देवी ने 86.8, श्रयंशी ने 88.4, देविका कटियार ने 87, सत्यम ने 85 तथा रितु ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य पंकज तिवारी ने कहा कि कठोर परिश्रम व निरंतर प्रयास से जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता को हासिल किया जा सकता है।छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को बताया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज सेवा करने की बात कही।इस मौके पर जगदीश तिवारी,विमलेश कटियार,राकेश कुमार,अरविंद कटियार,विजय कुशवाहा,श्रवण कुमार,अनुराग शुक्ला,विष्णु कांत,विनय श्रीवास्तव,रविंद्र कुमार,राजू कुशवाहा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button