जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील, अति संवेदनशील व मॉडल बूथों का किया निरीक्षण, संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु दिए निर्देश
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह ने लोकसभा क्षेत्र जालौन के विधानसभा भोगनीपुर के अंतर्गत श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 266, 267, 268, प्राथमिक विद्यालय हैदरपुर बूथ संख्या 75, प्राथमिक विद्यालय सरायं के बूथ संख्या 223, 224 व लोकसभा इटावा के विधानसभा क्षेत्र सिकंदरा के राजपुर में अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व मॉडल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह ने लोकसभा क्षेत्र जालौन के विधानसभा भोगनीपुर के अंतर्गत श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 266, 267, 268, प्राथमिक विद्यालय हैदरपुर बूथ संख्या 75, प्राथमिक विद्यालय सरायं के बूथ संख्या 223, 224 व लोकसभा इटावा के विधानसभा क्षेत्र सिकंदरा के राजपुर में अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व मॉडल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं दिव्यांगों हेतु रैंप, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, शौचालय आदि शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं तथा संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्दों पर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता पर्ची बांटने, मतदाता जागरूकता आदि के संबंध में भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, सभी लोग निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर आए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । इस दौरान पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर संबंधित पुलिस प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर उप जिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.