भगवान भोलेनाथ व पार्वती की अमर कथा का भव्य वर्णन
विकासखंड मलासा क्षेत्र के अन्तर्गत सेंगुर नदी स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम परिसर में बीते 27 मई से आयोजित 7 दिवसीय विशाल विष्णु महायज्ञ एवं देव प्रतिष्ठा समारोह में श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिवस में रविवार को कथावाचक ने भगवान शंकर तथा पार्वती की अमर कथा का वर्णन किया

बरौर,ब्रजेन्द्र तिवारी । विकासखंड मलासा क्षेत्र के अन्तर्गत सेंगुर नदी स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम परिसर में बीते 27 मई से आयोजित 7 दिवसीय विशाल विष्णु महायज्ञ एवं देव प्रतिष्ठा समारोह में श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिवस में रविवार को कथावाचक ने भगवान शंकर तथा पार्वती की अमर कथा का वर्णन किया . वहीं उन्होंने द्रौपदी के पांच पुत्रों का अश्वत्थामा द्वारा बध करना तथा अर्जुन द्वारा अश्वत्थामा को अपमानित कर छोड़ देने की कथा का भी बड़े ही सुंदरतम ढंग से वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ने परौंख गांव पहुंच लिया जायजा, दिए निर्देश
रविवार को दुर्वासा ऋषि आश्रम परिसर में बीते 27 मई से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक भारत भूषण ने वहां मौजूद श्रोताओं को भगवान शंकर द्वारा पार्वती को अमरकथा सुनाए जाने की कथा का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन किया तत्पश्चात उहोंने द्रौपदी के पांच पुत्रों का अश्वत्थामा द्वारा बध किए जाने की कथा सुनाई कथावाचक द्वारा वहां मौजूद श्रोताओं को बताया गया कि द्रौपदी ने एक वर्ष के अंतराल में पांच पुत्रों को जन्म दिया था जिनका अश्वत्थामा द्वारा सोते समय बध कर दिया गया था वहीं कथावाचक ने श्रोताओं को अर्जुन द्वारा अश्वत्थामा को अपमानित कर छोड़ देने की कथा का भी विस्तार से वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.