ब्रजेन्द्र तिवारी,पुखरायां।पुखरायां कस्बे के नगर पालिका रोड पर बुधवार शाम अचानक लगा जाम।राहगीरों को हुई परेशानी।बुधवार की शाम पुखरायां कस्बे के सब्जी मंडी तिराहे से लेकर बस स्टैंड तक अचानक जाम लग गया।जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।राहगीरों ने बताया कि कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।
जिससे आवागमन प्रभावित होता है।तीखी धूप में अगर जाम में फंस जाते हैं।तो पसीने से तरबतर हो जाते हैं।नगरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई बार पहल की गई लेकिन आज तक पूरा न हो सका।नगर में राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है।लेकिन लोग सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं तथा दुकानदार भी अपना कब्जा जमा लेते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।इसका प्रमुख कारण लोगों का जागरूक न होना व पार्किंग की व्यवस्था न होना है।इस बाबत चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं।समस्या का निराकरण कराया जायेगा।
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की…
कानपुर देहात। गुरुपूर्णिमा जैसे पावन दिन पर जब देश भर में लोग अपने शिक्षकों के…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी अंकित कुमार साइबर…
कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष…
कानपुर देहात। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को जांचने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से…
कानपुर देहात। महानिदेशक आयुष उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण मानवेंद्र सिंह द्वारा जनपद में हो…
This website uses cookies.