पुखरायां: कानपुर देहात के रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में आज विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा मिला। यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति’ योजना के तहत स्नातक और परास्नातक के 104 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।
इस खास मौके पर भोगनीपुर के उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह और तहसीलदार प्रिया सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को टैबलेट सौंपते हुए कहा कि यह उपकरण उन्हें भविष्य में रोजगार के लिए तैयार करेगा और उनके तकनीकी ज्ञान को बढ़ाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह ने इस सरकारी योजना की सराहना करते हुए इसे छात्रों के लिए गौरव का क्षण बताया।
कॉलेज प्रबंधन समिति के मंत्री श्रीप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आज का समय तकनीक का है और यह टैबलेट छात्रों को आगे बढ़ने का एक बेहतरीन अवसर देगा। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. प्रबल प्रताप सिंह तोमर और डॉ. पर्वत सिंह ने किया।
यह टैबलेट वितरण समारोह छात्रों के बीच उत्साह और खुशी लेकर आया, जिससे उन्हें डिजिटल दुनिया से जुड़ने और अपनी पढ़ाई को और बेहतर बनाने का मौका मिला। इस अवसर पर डॉ रमणीक श्रीवास्तव, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ अंशुमान उपाध्याय, डॉ इदरीश खान, डॉ शिवनारायण यादव, संजय सिंह सुनील कुमार आदि ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण कर हौसला बढ़ाया।
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बा निवासी कमलेश संखवार की नातिन की बीमारी के चलते…
कानपुर देहात: आज रूरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ट्रेन की…
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने आज फतेहपुर…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर एवं…
कानपुर देहात: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, जिला खेल कार्यालय द्वारा माती के स्पोर्ट्स…
कानपुर देहात: जिला कृषि अधिकारी डॉ. उमेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि खरीफ…
This website uses cookies.