G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

पुखरायां : जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 286 में 20 शिकायतों का हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगनीपुर में जन शिकायतों को सुना एवं समय से निरीक्षण करने हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 286 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 20 शिकायतों का निस्तारण कराया गया।

पुखरायां, अमन यात्रा। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक  सुनीति ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगनीपुर में जन शिकायतों को सुना एवं समय से निरीक्षण करने हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 286 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 20 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जो समस्याएं प्राप्त हुई है उसमें प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, चकरोड़, भूमि संबंधी एवं अन्य मामले हैं उनका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप कराएं, और वास्तविक रूप से शिकायतकर्ता को अवश्य सुने, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा गुणवत्ता को लेकर बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं की समस्याओं का निस्तारण अगर गुणवत्तापूर्ण तहसील, थाना, ब्लॉक स्तर पर हो जाए तो वह जिला मुख्यालय तथा शासन तक प्रार्थना पत्र नहीं पहुंच सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब सड़क या अन्य सरकारी भूमि में जो अवैध कब्जा है उन्हें तत्काल अभियान चलाकर मय फोर्स के साथ हटाया जाए तथा जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। इसी प्रकार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि चकबंदी से संबंधित जो भी मामले हैं उन्हें संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। वहीं जिलाधिकारी ने करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस से भेजकर प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कराया जहां, जहां पर विद्यालय में साफ सफाई, बच्चों को मिड-डे-मील व्यवस्था, शौचालय, ड्रेस, पुस्तके आदि को चेक कराया गया। वहीं जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्त में उन्होंने सभी अधिकारियों आदि को ध्रूमप्रान निषेध की शपथ दिलायी गयी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ता शमा परवीन व शमीम हसन ग्राम चांदापुर तहसील भोगनीपुर द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा आवास बहुत की जर्जर अवस्था में है तथा मुझे प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास दिलाये, इस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ अमरौधा को आवास के लिए पात्रता की जांच हेतु निर्देश दिये। इसी प्रकार पुष्पा देवी निवासी कमलपुरवा द्वारा बताया गया कि दबंग व्यक्तियों द्वारा खेत पर कब्जा कर धमका रहे है, इस पर जिलाधिकारी ने सीओ व एसडीएम भोगनीपुर को निर्देशित किया कि जांच कर उचित कार्यवाही करें।

इस मौके पर डीएफओ एके द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव,  जिला पंचायत राज अधिकारी अभिलाष बाबू , जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह,  बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय,  अधिशाषी अभियन्ता कुलदीप यादव ,उपजिलाधिकारी अजय राय , नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी,  क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय,  क्षेत्राधिकारी मूसानगर प्रिया, खंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेल,  खंड विकास अधिकारी अमरौधा प्रशांत कुमार यादव,  खादी ग्रामोद्योग सुधीर कुमार,  एडीओ पंचायत मलासा अखिलेश कुशवाहा,  एडीओ (आईएसबी) मलासा विमल सचान,  लेखपाल राम आसरे,  प्रभारी चिकित्साधिकारी देवीपुर डॉक्टर विकास कुमार,  चिकित्साधिकारी पुखरायां अनूप सचान,  भोगनीपुर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा व थाना इंचार्ज बरौर शिवशंकर सिंह सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Author: aman yatra

Tags: अधिशाषी अभियन्ता कुलदीप यादवउपजिलाधिकारी अजय रायएडीओ (आईएसबी) मलासा विमल सचानएडीओ पंचायत मलासा अखिलेश कुशवाहाक्षेत्राधिकारी भोगनीपुरक्षेत्राधिकारी मूसानगर प्रियाखंड विकास अधिकारी अमरौधा प्रशांत कुमार यादवखंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेलखादी ग्रामोद्योग सुधीर कुमारचिकित्साधिकारी पुखरायां अनूप सचानजिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिहजिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्र भूषण सिंहजिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्टजिलाधिकारी नेहा जैनडीएफओ एके द्विवेदीनायब तहसीलदार मनीष द्विवेदीपरियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादवपुलिस अधीक्षक सुनीतिप्रभारी चिकित्साधिकारी देवीपुर डॉक्टर विकास कुमारबेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेयभोगनीपुर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा व थाना इंचार्ज बरौर शिवशंकर सिंहलेखपाल राम आसरे
aman yatra

Recent Posts

सड़क हादसा: कानपुर देहात में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More

25 minutes ago

मोनिका रानी: स्कूल शिक्षा की नई प्रभारी महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More

40 minutes ago

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

2 hours ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

3 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.