पुखरायां: डायट में गणित शिक्षकों का हुआ पुनर्बलन प्रशिक्षण
ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायाँ में डायट प्राचार्य राजू राणा के मार्गदर्शन में नवाचारी गणित शिक्षण विधियों एवं गणित किट प्रशिक्षण के पुनर्बलन सत्रों का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात। ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायाँ में डायट प्राचार्य राजू राणा के मार्गदर्शन में नवाचारी गणित शिक्षण विधियों एवं गणित किट प्रशिक्षण के पुनर्बलन सत्रों का आयोजन किया गया।
उक्त सत्रों में जनपद के अकबरपुर, अमरौधा, मलासा, राजपुर और संदलपुर विकासखण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 100 गणित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। डायट प्रवक्ता जगदम्बा त्रिपाठी द्वारा शिक्षकों से उनके द्वारा गणित कक्षा-शिक्षण के दौरान आई चुनौतियों एवं उनके व्यवहारिक समाधानों पर चर्चा की गई।
एसआरजी सन्त कुमार दीक्षित द्वारा उक्त शिक्षकों से साक्षात्कार विधि से फ़ीडबैक लिया गया और समय-प्रबन्धन, बहुकक्षीय गणित शिक्षण की व्याख्या दी गई। गणित एआरपी मनोज शुक्ला, नौशाद अहमद, जितेन्द्र राजपूत, अखिलेश कटियार द्वारा विभिन्न सत्रों का रोचक संचालन किया गया। इस दौरान एसआरजी अनन्त त्रिवेदी, अजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.