कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पुखरायां तथा रसूलाबाद कस्बे में धू – धू कर जला रावण,बुराई पर अच्छाई की जीत का मना जश्न

कानपुर देहात में शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया जिले भर में जगह जगह रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया।

Story Highlights
  • सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया जिले भर में जगह जगह रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया।

वहीं कानपुर देहात के रसूलाबाद तथा पुखरायां कस्बे में भी रावण,कुंभकरण व मेघनाद का पुतला दहन कर सत्य की जीत का जश्न मनाया गया।पुखरायां कस्बा स्थित सुखाई तालाब में बजरंग रामलीला समित की ओर से पुतला दहन किया गया।यहां दशानन का अंत देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।

पुतला दहन से पहले राम और लक्ष्मण की भूमिका में सजे कलाकारों की झांकियों का जगह जगह स्वागत किया गया।हर कोई जय श्रीराम के नारे लगा रहा था।सुखाई तालाब प्रांगण में पहुंचने पर कमेटी अध्यक्ष विमल सचान लालू,प्रबंधक गोपाल अग्निहोत्री ने राम लखन व सीता को तिलक लगाकर उनकी पूजा अर्चना की।तत्पश्चात राम रावण का युद्ध हुआ।शाम के समय रावण के पुतले पर राम ने तीर चलाकर दहन किया।

इस अवसर पर प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया।बड़ी संख्या में बच्चों,महिलाओं,पुरुषों,युवतियों ने मेले में भाग लेकर जमकर खरेदादारी की।बच्चों ने मिष्ठान व झूले का लुफ्त उठाया वही महिलाओं तथा युवतियों ने गृहस्थी व सौदेर्य प्रसाधन से जुड़ी खरीददारी की।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहा।

पुखरायां में कोतवाल अंजन कुमार सिंह,इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह तथा रसूलाबाद में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पुलिस फोर्स संग लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराते हुए अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे।इस मौके पर उपाध्यक्ष हर्ष गुप्ता,महामंत्री संजय सचान,सुनील सचान, सुशील सचान, रामकिशोर गुप्ता, मनोज शुक्ला,नरेश सचान समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button