कानपुर देहात। नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड नंबर 11, शास्त्री नगर के कर्मठ और लोकप्रिय सभासद हुसैन शाह के आकस्मिक निधन से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर और अध्यक्ष प्रतिनिधि करूणाशंकर दिवाकर के नेतृत्व में आज नगर पालिका में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस शोक सभा में पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर और अध्यक्ष प्रतिनिधि करूणाशंकर दिवाकर ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह हुसैन शाह की आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार को धैर्य और शांति प्रदान करने की शक्ति दें।
इस मौके पर नगर पालिका के अनेक सभासद और कर्मचारी भी शामिल हुए, जिन्होंने हुसैन शाह के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया। शोक सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में सभासद पूनम देवी, ऊषा देवी, संतोष कुमार, कमलदीप, रमेशचन्द्र, प्रांशू कुमार, सुनील सचान, बीना सचान, शबाना, ऐजाज अली, मनोज कुरील, फरहीन खान, प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, कल्पना यादव, अभिजीत सचान, मनीष गुप्ता, अंकित कुमार अग्निहोत्री, नफीस अहमद, सकील अहमद, निर्भय सिंह, आरती देवी और ध्रुव कुमार शामिल थे।
इसके अतिरिक्त, पालिका के कर्मचारियों जीतेन्द्र कुमार, अतुल पाण्डेय, विकास यादव, हर्ष सचान, अरविन्द पटेल, प्रमोद गुप्ता, सोनू, धर्मेन्द्र पाल, मनोज कुमार मिश्रा, दीनदयाल, ऋषि गुप्ता और अन्य कर्मचारियों ने भी शोक सभा में भाग लेकर दिवंगत सभासद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने हुसैन शाह के मिलनसार स्वभाव और वार्ड के विकास में उनके योगदान को याद किया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
कानपुर देहात में कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान…
कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में सोमवार शाम अचानक आई तेज…
कानपुर देहात। कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई…
रसूलाबाद (कानपुर देहात)। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रसूलाबाद क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत…
गजनेर (कानपुर देहात)। कानपुर देहात पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने…
कानपुर नगर के सचेण्डी थाना क्षेत्र के व्यस्त इटारा बाजार में एक दुस्साहसिक चोरी की…
This website uses cookies.