पुखरायां: महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर्व की शुरुआत, तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
कस्बे के पटेल नगर मोहल्ला स्थित श्री महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आज रविवार को श्री रामचरित मानस पाठ के साथ शुभारंभ हो गया।

कानपुर देहात: कस्बे के पटेल नगर मोहल्ला स्थित श्री महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आज रविवार को श्री रामचरित मानस पाठ के साथ शुभारंभ हो गया।
बीस वर्षों से चली आ रही है परंपरा
मंदिर कमेटी के सदस्य अंकुर द्विवेदी ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से यह परंपरा लगातार चली आ रही है। इस वर्ष भी बुढ़वा मंगल पर्व के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को श्री रामचरित मानस पाठ का समापन होगा, जिसके बाद हवन पूजन और रात में भगवान राम का राज्याभिषेक धूमधाम से मनाया जाएगा।
विशाल जागरण का भी होगा आयोजन
कार्यक्रम के तीसरे दिन यानी मंगलवार को सुबह बाबा का भोग लगाया जाएगा। शाम को हनुमान जी का भव्य श्रृंगार होगा, जिसके बाद देर रात तक विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या में दूर-दूर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य शशांक मिश्रा, मनीष द्विवेदी, कल्लू शुक्ला, गोलू द्विवेदी, विकल्प अवस्थी, भूरा मिश्रा, रिंतू शर्मा, बिहारी मिश्रा, झल्लू द्विवेदी, भोलू द्विवेदी, राहुल दीक्षित, रौनक शुक्ला, पुष्पेंद्र दीक्षित और यश मिश्रा सहित अन्य लोग सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.