कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक 15 वर्षीय छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान कालपी, जालौन के देवपुरा गांव निवासी सुशांत शिरोमणि सिंह के रूप में हुई है, जो पुखरायां के सुभाष नगर में किराए के मकान में अपने चचेरे भाई मयंक के साथ रहता था। सुशांत रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था।
बुधवार को करीब 11:53 बजे सुशांत ने फांसी लगा ली। मकान मालिक कुणाल सचान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी शोभित कटियार तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किए।
घटना की खबर मिलते ही सुशांत के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। चौकी प्रभारी शोभित कटियार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला…
This website uses cookies.