पुखरायां में धूमधाम से मना ईद का त्योहार,समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव ने दी मुबारकबाद
कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।ईदगाह में नवाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।शहरकाजी ने ईद की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि साझा की।

- समाजसेवी मिलन यादव,नीरज सचान रहे मौजूद
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।ईदगाह में नवाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।शहरकाजी ने ईद की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि साझा की।
उन्होंने बताया कि मक्का से मदीना प्रवास के बाद ईदुल फितर का उत्सव शुरू हुआ।पैगम्बर मोहम्मद की बद्र की लड़ाई में जीत की खुशी में यह परम्परा शुरू हुई।हर घर में सेवइयां और विभिन्न पकवान बनाए गए।
लोगों ने मेहमानों का स्वागत किया।इस अवसर पर सभी ने नए कपड़े पहने और पुराने मतभेद भुलाए।यह त्यौहार रमजान के पूरे महीने के रोजे और इबादत के बाद मनाया जाता है।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी वीरसेन यादव ने भी युवाजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कासिफ खान तथा चौरा में जावेद वारसी के आवास पर ईद की मुबारकबाद दी।उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है।यह अमन चैन और सौहाद्र का संदेश देता है।
सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।त्योहार शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न हुआ।इस मौके पर समाजसेवी मिलन यादव,उवेश दीवान,जिला पंचायत सदस्य नरेश बाबू दिवाकर,समाजसेवी नीरज सचान,विपिन यादव संचालक पारस ब्रिक फील्ड आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.