कानपुर देहात: पुखरायां के मोहल्ला शिवाजी नगर (अहरौली शेख), वार्ड नंबर 10 के वीर सपूत लांस नायक उदय नारायण कुशवाहा का 40वां बलिदान दिवस आज उनके पैतृक स्थान पर भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ मनाया गया। लांस नायक उदय नारायण कुशवाहा भारतीय सेना में थे और 22 मार्च 1986 को जम्मू कश्मीर के ऑपरेशन मेघदूत में देश के लिए शहीद हो गए थे।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन:
उनकी स्मृति में शिवाजी नगर अहरौली शेख में स्थित पार्क स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई, जिसमें सभी ने शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
गणमान्य व्यक्तियों ने दी श्रद्धांजलि:
पौधारोपण और राष्ट्रगान:
कार्यक्रम स्थल पर पुखरायां पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर ने अशोक के पेड़ का पौधा लगाया, वहीं अमर शहीद की पत्नी माया कुशवाहा एवं उनके पुत्र राहुल कुशवाहा ने भी उनकी यादगार में अशोक का वृक्ष लगाया और कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रगान 2 मिनट का सभी ने मौन धारण किया।
शहीद की वीरता को याद किया गया:
उपस्थित लोगों ने शहीद उदय नारायण कुशवाहा की वीरता और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका त्याग हमेशा देशवासियों के दिलों में जिंदा रहेगा। शहीद 1980 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और 1986 में ऑपरेशन मेघदूत में वीरगति को प्राप्त हुए।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, रामस्वरूप पाल (अकबरपुर), कशिश कुशवाहा, नेहा कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, ऋषि गुप्ता, सूर्य प्रकाश और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
शहीद का योगदान:
लांस नायक उदय नारायण कुशवाहा ने 1980 में भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के ऑपरेशन मेघदूत में 22 मार्च 1986 को अपने प्राणों की आहुति दी, जिससे देश के लिए उनका बलिदान अमर हो गया।
कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
कानपुर देहात – कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में आज एक हृदयविदारक…
जालौन: परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, उरई (जालौन) में स्कूल वाहनों…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गौरी रज्जन में चलाए जा रहे संचारी रोग…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत सैंथा…
This website uses cookies.