पुखरायां में शिक्षक दिवस पर पूर्व विधायक प्रत्याशी ने किया शिक्षकों का सम्मान
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र पाल सिंह मनु ने अपने आवास पर किया कार्यक्रम

- पुखरायां में समाजवादी पार्टी नेता ने मनाया शिक्षक दिवस।
- पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने किया शिक्षकों का सम्मान।
- दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
- मनु यादव ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए दिया संदेश।
- कई प्रमुख स्थानीय नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद।
कहा, ‘शिक्षक हमें पढ़ाई ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की राह भी दिखाते हैं’
कानपुर देहात: पुखरायां में शिक्षक दिवस और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने अपने आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने लगभग दो दर्जन शिक्षकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में मनु यादव ने कहा कि शिक्षक सिर्फ हमें पढ़ाते नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार और जीवन जीने की राह भी दिखाते हैं। उन्होंने शिक्षकों को अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाला बताया। उन्होंने अपने सभी गुरुओं को धन्यवाद दिया और उन्हें दिल से प्रणाम किया।
मनु यादव ने एक कविता के माध्यम से शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “अक्षर अक्षर हमें सिखाते, शब्द शब्द का अर्थ बताते। कभी प्यार से, कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।”
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में देशराज सिंह, सीपी सिंह, विनोद दोहरे, सुरेंद्र सिंह, महाराज सिंह दोहरे, श्रीकृष्ण लाल, रणधीर सिंह शंखवार, राघवेंद्र सिंह, श्रीराम कुशवाहा समेत कई अन्य शिक्षक शामिल रहे। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगराम सिंह, पूर्व सदस्य जिला पंचायत नसीम कुरैशी, पूर्व प्रधान बुद्ध सिंह, पूर्व प्रधान राजकुमार त्रिवेदी, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह, प्रधान विनय सिंह, सभासद अखिलेश सिंह, सभासद निर्भय सिंह, प्रधान अजय यादव, बलराम सिंह, पूर्व प्रधान रामप्रकाश दिवाकर, कामता सिंह, पूर्व सभासद गौरव यादव, पूर्व सभासद अनिल यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, रीशू यादव और जयवीर सिंह जैसे प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.