पुखरायां में हुई 40 लाख की चोरी का खुलासा, पुलिस ने दो को दबोचा
पुखरायां कस्बे में पिछले साल अक्टूबर में हुई एक बड़ी चोरी का कानपुर देहात पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस चोरी में एक घर से 40 लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी हुई थी।

- एक चोर और सुनार गिरफ्तार, दूसरा चोर पहले से ही जेल में बंद
कानपुर देहात: पुखरायां कस्बे में पिछले साल अक्टूबर में हुई एक बड़ी चोरी का कानपुर देहात पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस चोरी में एक घर से 40 लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में एक चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का दूसरा सदस्य पहले से ही एक अन्य मामले में जेल में बंद है।
क्या थी घटना?
यह घटना 23-24 अक्टूबर 2024 की रात की है। पुखरायां में बाईपास रोड पर रहने वाले नीतेश कुमार के घर से चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। चोर घर से 25 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए थे, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये थी। इस मामले में भोगनीपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
2 अगस्त 2025 को भोगनीपुर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि पुखरायां में हुई चोरी का एक आरोपी स्कूटी से मूसानगर की तरफ से आ रहा है और दोबारा चोरी की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक स्कूटी सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम शानू (32) बताया। शानू ने कबूल किया कि उसने अपने साथी शादाब उर्फ छोटू के साथ मिलकर पुखरायां में चोरी की थी। उसने बताया कि चोरी के गहने उन्होंने बिधनू में रहने वाले सुनार आलोक कुमार गुप्ता को 6 लाख रुपये में बेचे थे।
चोरी का माल बरामद
शानू के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सुनार आलोक कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। आलोक की दुकान से पुलिस को सोने के कंगन मिले, जिनकी पहचान शिकायतकर्ता नीतेश कुमार ने अपनी पत्नी के कंगन के रूप में की। इसके अलावा, पुलिस ने शानू के पास से एक सोने की अंगूठी और 5500 रुपये नकद भी बरामद किए। चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी (नंबर UP78EL5003) को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शानू का साथी शादाब उर्फ छोटू पहले से ही एक अन्य चोरी के मामले में माती जेल में बंद है। शानू ने अप्रैल महीने में शिवली के एक गांव में हुई चोरी में भी शामिल होने की बात कबूली, जिसके संबंध में शिवली थाने में पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.