कानपुर देहात

पुखरायां में होली मिलन महोत्सव की धूम: आशुतोष पाण्डेय जी हाता में झांकियों की बहार

कस्बा पुखरायां में प्रदर्शनी मेला के बीच आशुतोष पाण्डेय जी हाता में हर साल की तरह इस बार भी होली मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। गुलाल की बौछार और भक्ति के रंगों से सजा यह उत्सव हर किसी के लिए यादगार बन गया।

कानपुर देहात: कस्बा पुखरायां में प्रदर्शनी मेला के बीच आशुतोष पाण्डेय जी हाता में हर साल की तरह इस बार भी होली मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। गुलाल की बौछार और भक्ति के रंगों से सजा यह उत्सव हर किसी के लिए यादगार बन गया। आशुतोष पाण्डेय ने सभी मेहमानों के साथ गुलाल से होली खेली और परंपराओं को जीवंत करते हुए इस समारोह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। यह आयोजन न सिर्फ रंगों का त्योहार था, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक बन गया।

वैभव श्रीवास्तव और अंशिका आर्ट की झांकियों ने लूटी महफिल, गणेश वंदना से शुभारंभ

रात्रि में पुखरायां की शान वैभव श्रीवास्तव और अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप ने एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियां पेश कीं। हिंदू सनातन धर्म के अनुसार सबसे पहले भगवान गजानन का पूजन आशुतोष पाण्डेय ने किया, जिसके साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अमित की गणेश वंदना ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद बाबा भोलेनाथ और माता गौरा की पावन झांकी, बाला जी महाराज की मनमोहक प्रस्तुति, राधा-कृष्ण की फूलों की होली और सुदामा चरित्र की झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वैभव श्रीवास्तव ने मंच संचालन के साथ इस रंगारंग शाम को और जीवंत बना दिया।

वैभव का संदेश- “आशुतोष जी समाज को दिखाते रहें नई किरण”

मंच संचालन करते हुए वैभव श्रीवास्तव ने कहा, “हर साल इस तरह के आयोजन होते रहें और आशुतोष जी समाज को एक नई किरण दिखाते रहें।” उनकी यह बात दर्शकों के बीच गूंज उठी और आयोजन की भावना को और गहरा कर गई। यह समारोह न सिर्फ होली का उत्सव था, बल्कि सामाजिक जागरूकता और एकता का भी संदेश लेकर आया। वैभव की संचालन कला और झांकियों की प्रस्तुति ने पुखरायां की सांस्कृतिक शान को चार चांद लगा दिए।

दिग्गजों का जमावड़ा, विद्यासागर पाण्डेय की स्मृति में खास आयोजन

इस होली मिलन समारोह में कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। अनिल कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह पटेल बाबू, सुनीत श्रीवास्तव (चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी पुखरायां), सैलेंद्र द्विवेदी (विकास अधिकारी, एलआईसी), विवेक मिश्रा (मिश्राज ब्रदर्स), प्रसांत मिश्रा (एडवोकेट), धमेंद्र मिश्रा (एडवोकेट), कुलदीप गौड़ (पत्रकार, हिन्दुस्तान), छायाछवि जिलाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि सरदार प्रमोद सिंह केशावत (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। टीम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह बंजारा, जिला मीडिया आईटी सेल जिलाध्यक्ष विनय सिंह कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष अवनीश सिंह कठेरिया और ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर छोटे सिंह बंजारा शामिल थे। यह आयोजन विद्यासागर पाण्डेय की स्मृति को समर्पित रहा, जिसने इसे और भावनात्मक बना दिया।

रंग, भक्ति और एकता का संगम, पुखरायां में बनी होली की अनोखी मिसाल

आशुतोष पाण्डेय जी हाता में आयोजित यह होली मिलन महोत्सव रंगों, भक्ति और सामाजिक एकता का अनूठा संगम बन गया। गुलाल की मस्ती से लेकर झांकियों की भव्यता तक, हर पल ने पुखरायां की सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर किया। मेहमानों और स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की जमकर तारीफ की और इसे हर साल की तरह इस बार भी एक यादगार अनुभव बताया। यह महोत्सव न सिर्फ होली का जश्न था, बल्कि समाज को जोड़ने और परंपराओं को जीवंत रखने का एक शानदार प्रयास साबित हुआ।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

कानपुर देहात: जनपद में रविवार दोपहर रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में…

41 minutes ago

सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

राजेश कटियार,कानपुर देहात। जनपद के सेवानिवृत्त हुए 62 शिक्षकों को 29 मार्च 2025 को भावभीनी…

1 hour ago

भोगनीपुर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जय मां दुर्गा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन 31 मार्च को

भोगनीपुर: भोगनीपुर नहर कोठी के निकट चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर, पुखरायां यज्ञसेनी (हलवाई)…

20 hours ago

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता दर्शन दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं

पुखरायां: पुखरायां पटेल चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर आज शाम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने…

20 hours ago

ईद के कारण 30 मार्च को खुलेंगे सरकारी कार्यालय

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज एक आदेश जारी करके स्पष्ट किया है कि 30 मार्च,…

21 hours ago

This website uses cookies.