G-4NBN9P2G16
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां : आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले वर्ष 15 अगस्त के लिए भारत सरकार ने तिरंगे पर ध्यान केन्द्रित किया गया था। इस वर्ष मातृभूमि को नमन करने हेतु देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है तथा मिट्टी को नमन एवं वीरों के वंदन हेतु ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत 09 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक अमृत कलश यात्रा किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य तरीके से मनाये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 30.07.2023 को पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर की अध्यक्षता में सभी सभासदों एवं पालिका स्टाफ के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को भव्यतापूर्वक मनाये जाने हेतु उपस्थित लोगों से विचार-विमर्श एवं सुझाव प्राप्त किये गये।
इस मौके पर नगर पालिका पुखरायां के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत 09 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसमें जलस्त्रोतों द्वारा स्थान का चयन कर शिलाफलकम का लोकार्पण, पंच प्रण के कार्यक्रम के अन्तर्गत स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर कार्यक्रम स्थल पर पंच प्रण लिया जाना, बसुधा वन्दन कार्यक्रम के अन्तर्गत एक स्थान को चिन्हित कर 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका विकसित किया जाना, वीरों का वन्दन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, थल सेना, वायु सेना, जल सेना, केन्द्रीय पुलिस बल तथा राज्य पुलिस के शहिदों के परिवारजनों का सम्मान, ध्वजारोहण/राष्ट्रगान कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये और राष्ट्रगान का गायन किया जाये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती दिवाकर ने उपस्थित सभी सभासदों से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को भव्यतापूर्वक मनाये जाने की अपील की।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पति एवं प्रतिनिधि करूणाशंकर दिवाकर, सभासद पूनम देवी, संतोष कुमार, कमलदीप, रमेशचन्द्र, सुनील कुमार, बीना, शबाना, एजाज अली, हुसैन, शर्मीला, फरहीन खान, प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, कल्पना यादव, कमला सचान, अभिजीत सचान, सकील अहमद, नफीस अहमद, निर्भय सिंह, आरती देवी व धु्रव कुमार सहित स्वच्छ भारत मिशन के डी0सी0 शैलेन्द्र कुमार सचान , पालिका कर्मचारी, अतुल पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, अरविन्द सचान, दीनदयाल पाल, हर्ष सचान, विकास यादव, सोनू, प्रमोद गुप्ता, सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.