सीएसजेएमयू परिसर में खुलेगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा खुलने जा रही है। नए अकादमिक सत्र की शुरुआत के साथ छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले सकेंगे। मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन तथा स्टेट बेक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक के मध्य बैठक संपन्न हुई।

कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा खुलने जा रही है। नए अकादमिक सत्र की शुरुआत के साथ छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले सकेंगे। मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन तथा स्टेट बेक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक के मध्य बैठक संपन्न हुई। बैठक में वि.वि. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में अहम निर्णय लिया गया, जिसके तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा वि.वि. परिसर में ही खोली जायेगी। आधुनिक स्तर की इस शाखा से छात्रों को बैंक संबंधी कार्यों में सहायता प्राप्त होगी। एसबीआई विश्वविद्यालय के साथ मिलकर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत वि.वि. में वॉल पेंटिंग का भी आयोजन कराएगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को वॉल पेंटिंग की आवश्यक सामग्री तथा टी-शर्ट प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही वि.वि. परिसर में जल संरक्षण के लिए वर्षा के जल को इकट्ठा करने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग, छात्र-छात्राओं को स्मार्ट कार्ड तथा दिव्यांग एवं वृद्ध लोगों को परिसर में आने जाने के लिए जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक वाहन की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने अभियोजन कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश
बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीजीएम, अजय कुमार खन्ना, डीजीएम, निलेश द्विवेदी, आरजीएम, शशांक कुमार, ब्रांच मैनेजर, प्रांजली पांडे, वि.वि के वित्त एवं लेखा अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा, लेखाकार पंकज मिश्रा, अनुराग मणि त्रिपाठी सहित वित्त एवं लेखा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.