पुखरायां : रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भव्य आगाज
पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, कानपुर देहात में आज वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शानदार उद्घाटन हुआ।

- छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी खेल प्रतिभा
पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, कानपुर देहात में आज वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शानदार उद्घाटन हुआ। महाविद्यालय के मंत्री प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी ने फीता काटकर प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छ और स्वच्छंद प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. हेमेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं
लंबी कूद: बालिका वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि रेनू देवी द्वितीय और दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रहीं।
100 मीटर दौड़: इस स्पर्धा में शिवानी (बीए प्रथम वर्ष) ने पहला स्थान, शिवानी (बीए तृतीय वर्ष) ने दूसरा स्थान और प्रतिभा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गोला फेक: गोला फेक में शिवानी ने फिर से प्रथम स्थान अर्जित किया, रानू देवी द्वितीय और कल्पना तृतीय स्थान पर रहीं।
चक्का फेक: मोहिनी देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, शिवानी द्वितीय और छाया देवी तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रोफेसर सविता गुप्ता और डॉ. निधि अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं
ऊंची कूद: बालक वर्ग में अनुज कुमार ने 5 फीट 5 इंच की कूद के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमन गुप्ता (5 फीट 4 इंच) द्वितीय और विपिन कुमार (5 फीट 3 इंच) तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़: अमन गुप्ता ने सबसे तेज दौड़ लगाकर पहला स्थान हासिल किया, उत्कर्ष द्विवेदी द्वितीय और अमन गौतम तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेक: अनुज कुमार ने सबसे अधिक दूरी तक गोला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अमन गुप्ता द्वितीय और विपिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर आरपी चतुर्वेदी, केके सिंह, रमणीक श्रीवास्तव, पर्वत सिंह, अंशुमान उपाध्याय, शिवनारायण यादव, इदरीश खान और रविंद्र सिंह शामिल रहे। रेफरी की भूमिका क्रीड़ा प्रशिक्षक संजय सिंह ने निभाई।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर प्रोफेसर मुकेश चंद्र द्विवेदी, डॉ. जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, बृजेंद्र कुमार, रवि राज, घनश्याम सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। यह आयोजन छात्र-छात्राओं के उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.