पुखरायां। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के विशेष अभियान के तहत बुधवार को थाना भोगनीपुर की एंटी रोमियो टीम द्वारा पुखरायां कस्बे के रेलवे स्टेशन पर महिलाओं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर उन्हें टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी दी गई।पुखरायां कस्बे के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा दल की उप निरीक्षक सुमन दीक्षित तथा महिला कांस्टेबल दीपा बादाम ने कहा कि स्कूल कॉलेज रास्ते आते जाते समय अगर कोई मनचला शोहदा उनके साथ छेड़छाड़ करता है तो घबराएं नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगी।
इसके अलावा थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जहां पर पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी हमेशा तैनात रहते हैं।महिलाएं, बालिकाएं थाने पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।महिलाएं बालिकाएं वूमेन पावर लाइन के लिए 1090,आपातकालीन सेवा के लिए 112,महिला हेल्पलाइन के लिए 181,चाइल्ड लाइन के लिए 1098,एंबुलेंस सेवा के लिए 108,स्वास्थ्य सेवा के लिए 102,फायर ब्रिगेड के लिए 101 तथा साइबर संबंधी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
इस दौरान उन्हें समाज में महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अनाचार जैसे यौन उत्पीड़न,स्टॉकिंग,मौखिक दुर्व्यवहार,एक्सपोजर,अवांछित स्पर्श अथवा किसी भी प्रकार का अनाचार आदि के खिलाफ सामने आकर पुलिस की मदद लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही कॉलेज के बालकों की भी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में व मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय अनजान लिंक,अनजान मैसेज को टच न करने के बारे में जानकारी दी गई तथा महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।इस मौके पर जी आर पी चौकी प्रभारी एस आई अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।
पुखरायां: रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायां के खिलाड़ी छात्रों ने हाल ही में छत्रपति…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशानुसार, किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान और केंद्र…
सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी-प्रिंसिपल मिशन शक्ति…
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर झांसी राजमार्ग पर गौरा डांढा माँवर के…
घाटमपुर: मंगलवार सुबह जहांगीराबाद गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे के कारण घाटमपुर…
कानपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने मिलकर एक अभूतपूर्व…
This website uses cookies.