G-4NBN9P2G16
पुखरायां। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के विशेष अभियान के तहत बुधवार को थाना भोगनीपुर की एंटी रोमियो टीम द्वारा पुखरायां कस्बे के रेलवे स्टेशन पर महिलाओं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर उन्हें टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी दी गई।पुखरायां कस्बे के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा दल की उप निरीक्षक सुमन दीक्षित तथा महिला कांस्टेबल दीपा बादाम ने कहा कि स्कूल कॉलेज रास्ते आते जाते समय अगर कोई मनचला शोहदा उनके साथ छेड़छाड़ करता है तो घबराएं नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगी।
इसके अलावा थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जहां पर पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी हमेशा तैनात रहते हैं।महिलाएं, बालिकाएं थाने पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।महिलाएं बालिकाएं वूमेन पावर लाइन के लिए 1090,आपातकालीन सेवा के लिए 112,महिला हेल्पलाइन के लिए 181,चाइल्ड लाइन के लिए 1098,एंबुलेंस सेवा के लिए 108,स्वास्थ्य सेवा के लिए 102,फायर ब्रिगेड के लिए 101 तथा साइबर संबंधी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
इस दौरान उन्हें समाज में महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अनाचार जैसे यौन उत्पीड़न,स्टॉकिंग,मौखिक दुर्व्यवहार,एक्सपोजर,अवांछित स्पर्श अथवा किसी भी प्रकार का अनाचार आदि के खिलाफ सामने आकर पुलिस की मदद लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही कॉलेज के बालकों की भी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में व मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय अनजान लिंक,अनजान मैसेज को टच न करने के बारे में जानकारी दी गई तथा महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।इस मौके पर जी आर पी चौकी प्रभारी एस आई अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
This website uses cookies.