ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां: पुखरायां कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बीते शनिवार को मथुरा जिले के माठ थाना निवासी एक 26 वर्षीय युवक की रहस्यमय तरीके से मृत्यु के मामले में सूचना पर देर शाम पहुंचे परिजनों ने कुछ लोगों द्वारा मृतक से सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी किए जाने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।कोतवाल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किए जाने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
बताते चलें कि बीते शनिवार की सुबह पुखरायां कस्बे में न्यायालय के ठीक सामने एक निर्माणाधीन मकान में एक 26 वर्षीय युवक का शव रहस्यमय तरीके से एक लायलोन की रस्सी के सहारे छज्जे पर लटकता हुआ पाया गया था।घटना की सूचना मकान मालिक द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला तथा चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने फोरेंसिक टीम की मदद से शव को नीचे उतरवाकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की थी तथा मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त मथुरा जिले के माठ थाना निवासी 26 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गयाधर के रूप में कर सूचना उसके परिजनों को दी गई थी।
वहीं पुलिस द्वारा छानबीन किए जाने पर मृतक के पास उसके स्वयं के मोबाइल फोन तथा एक तहरीर की फोटो कॉपी मिली थी।जिसमे लिखा गया था कि बीते दो वर्ष पूर्व उसे कुछ लोगों द्वारा फेसबुक के जरिए नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया तथा धीरे धीरे उक्त लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ग्यारह लाख रुपए ठग लिए गए।जब उसने उक्त लोगों से पैसों की मांग की तो उक्त लोगों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जान से मारने की कोशिश की।तहरीर में मृतक ने उसके साथ किसी भी समय अप्रिय घटना होने का भी जिक्र किया है।वहीं मामले में देर शाम मृतक के परिजनों द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बुधवार शाम बाइक सवारों से लूट की घटना…
पुखरायां।कानपुर देहात के मंगलपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।बरौर थाना क्षेत्र के एक…
पुखरायां।रसूलाबाद कस्बे में बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने छापामारी की।टीम को देखते ही…
पुखरायां।कानपुर देहात में बुधवार को कानपुर दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर उस वक्त सनसनी फ़ैल गई…
कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक दुखद हादसा हुआ। मुगल रोड…
This website uses cookies.