अमन यात्रा, पुखरायां : नगर के प्रतिष्ठित गोयल परिवार द्वारा आज से आयोजित परिवार श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ भव्य तथा विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे बाजे तथा सुमधुर भजन के साथ निकाली गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पीतवस्त्रधारी महिलाएं, बच्चे तथा आमजन सम्मिलित हुए। भागवत कथा में आज पहले दिन वेदीपूजन, कलशपूजन, देवपूजन, देवस्थापना के साथ कथावाचक डॉक्टर मनमोहन गोषयमी ने गोकर्ण तथा परीक्षित जन्म की कथा सुनाई।
कलश यात्रा का शुभारंभ स्थानीय रामकली नंद किशोर प्रागंण से हुई। भजन कीर्तन तथा गाजे बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चे, श्रद्धालु युवक युवती, गणमान्यजन तथा महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थीं। श्रीमद् भगवद् गीता के साथ निकाली गई कलशयात्रा नगर के विभिन् न मार्गों का भ्रमण करने के बाद कथास्थल पहुंची।
इस बीच कलश यात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया।इस मौके पर अवध किशोर गोयल,कौशल किशोर गोयल,डॉक्टर जय गोयल,शिवशंकर अग्रवाल,चैयरमैन पूनम दिवाकर,पुरूषोत्तम दास अग्रवाल,अश्वनी गोयल,उमंग अग्रवाल,विनोद गोयल,अनिल बंसल,दीपक बंसल,सुमित गोयल,अमित गोयल,प्रसून गोयल,आशीष अग्रवाल,संतोष गोयल , मुरारी गोयल,गगन अग्रवाल , राकेश अग्रवाल , राहुल अग्रवाल, बाला सरन अग्रवाल , विजय अग्रवाल,रामजी गोयल,चैयरमैन प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर,अमित जैन,प्रशांत गोयल,मनु अग्रवाल,शुभम बंसल,पुलकित गोयल,प्रसून गोयल,प्रफुल्ल गोयल,मोहित गोयल,लीलावती गोयल , रजनी गोयल , गुंजन गोयल , वर्षा गोयल , रुचि गोयल , संगीता अग्रवाल , सरिता अग्रवाल , अंकिता अग्रवाल , सरिता वर्मा , अपेक्षा अग्रवाल , राधा अग्रवाल , स्वेता अग्रवाल,आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात। जनपद के युवा समाजसेवी आयुष त्रिवेदी ने अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से पूरे…
कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : स्नातक क्षेत्र के विधायक अरुण पाठक ने कहा है कि…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा…
पुखरायां, कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिले के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार से नया सत्र शुरू हो गया…
This website uses cookies.