पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प मूल्यांकन
भोगनीपुर तहसील के पुखरायां कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को कायाकल्प अवार्ड योजना 2024-25 के अंतर्गत एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया।
- कानपुर नगर से आए विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण
- रोगियों ने दी सुविधाओं की सराहना
पुखरायां: भोगनीपुर तहसील के पुखरायां कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को कायाकल्प अवार्ड योजना 2024-25 के अंतर्गत एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत नामित नोडल अधिकारी डॉ. आरिफ बेग (जिला सलाहकार) और कशिश शर्मा (जिला सलाहकार) कानपुर नगर के साथ डॉ. दिलीप वर्मा (जिला परामर्शदाता, गुणवत्ता) ने चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, ओटी, लैब सहित वार्ड में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं, विशेषकर निशुल्क भोजन व्यवस्था से संतोष व्यक्त किया। हालांकि, निरीक्षण दल ने चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर और अधिक ध्यान देने का सुझाव दिया।
कायाकल्प योजना के बारे में:
कायाकल्प योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य संस्थानों का नियमित मूल्यांकन किया जाता है और बेहतर प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप सचान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविंद प्रसाद, फार्मासिस्ट पंकज गुप्ता, लैब टेक्नीशियन सोनम देवी और डाटा ऑपरेटर संदीप सचान मौजूद रहे।