पुडुचेरी : अमित शाह ने जनता से पूछा- मोदी सरकार द्वारा भेजे गए 15 हजार करोड़ रुपये मिले क्या
पुडुचेरी में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर घेरा. शाह ने जनता से पूछा, 15 हजार करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे. क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है?

शाह ने ये भी कहा कि ‘नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हम प्रयासशील थे कि पुडुचेरी पूरे देश में मॉडल राज्य बने. प्रधानमंत्री जी ने 115 से ज्यादा योजनाएं यहां के लिए भेजकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कदम बढ़ाए. लेकिन यहां की सरकार ने इन योजनाओं को जमीन पर उतरने नहीं दिया.’
शाह ने कांग्रेस को भी घेरा
पुडुचेरी में हाल ही में विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई है. कांग्रेस इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगा रही है. इसपर अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने उनकी सरकार को यहां गिराया. अरे, आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया. उनकी नजर पुडुचेरी के विकास के लिए नहीं उठी. गांधी परिवार की सेवा करने में और चरण स्पर्श करने में ही उनका ध्यान रहता था. कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद के कारण केवल पुडुचेरी में नहीं, बल्कि पूरे देशभर में बिखर रही है.”
अमित शाह ने कहा, ‘मैं पुडुचेरी की जनता को पूछना चाहता हूं जिस पार्टी के नेता चार टर्म से लोकसभा में है, उसको ये भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है. वो पार्टी पुडुचेरी का कल्याण कर सकती है? मत्स्य पालन के महत्वपूर्ण इंफ्रस्ट्रक्चर की खामियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हमारे पुदुचेरी को मिलने वाला है.’
अमित शाह ने दावा करते हुए कहा, “मैं अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. ये पुडुचेरी की भूमि बहुत पवित्र भूमि है. यहां पर कई बार महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने लंबे समय तक निवास किया और श्री अरविंदो ने जब आध्यात्मिक यात्रा शुरू की तो पुडुचेरी को ही पसंद करके अपना आगे का जीवन की यात्रा को इस स्थान पर से आगे बढ़ाया.”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.