पुद्दुचेरी में सरकार गिरने पर बोले राहुल- चुनी हुई सरकारों को गिराती है मोदी सरकार
राहुल ने कहा- आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है.

राहुल ने कहा- पहली बार दिल्ली में एक सरकार (केंद्र सरकार) है जो अपनी इच्छा और ताकत न्यायपालिका पर थोप रही है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘’पहली बार दिल्ली में एक सरकार (केंद्र सरकार) है जो अपनी इच्छा और ताकत न्यायपालिका पर थोप रही है. सरकार न्यायपालिका को वो नहीं करने दे रही है जो उसे करना चाहिए. और ऐसा सिर्फ न्यायपालिका के साथ ही नहीं है. वो हमें लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा नहीं करने देते.’’
सच का सामना करने से बच नहीं सकते- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘’वो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं. आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है, लेकिन वो सच का सामना करने से बच नहीं सकते हैं.’’
केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में कल क्या हुआ?
बता दें कि केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में कल फ्लोर टेस्ट के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. विधानसभा में मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विश्वास मत खो दिया था. कांग्रेस के पांच विधायकों और सहयोगी डीएमके के एक विधायक के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी. कांग्रेस जब 2016 में विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आई थी तो उसके पास कुल 15 विधायक थे साथ ही सहयोगी DMK के 4 और एक निर्दलीय उम्मीदवार का साथ था.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.