कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर विशाल धरना एवं प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का 26 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 4 सितंबर 2024 को अपराह्न 0 1 बजे पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का 26 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 4 सितंबर 2024 को अपराह्न 0 1 बजे पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा। जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिका बहने  प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 26 सूत्रीय मांग पत्र से सम्बंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात के माध्यम से  3:00 बजे प्रेषित करेंगे।

धरना को सफल बनाने हेतु प्रदेशीय मंत्री वी०के० मिश्र जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष विपिन त्रिपाठी कोषाध्यक्ष नन्द लाल पाल ने सोमवार को  जनपद के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया और धरने को सफल बनाने हेतु शिक्षको का आवाह्न किया। उन्होंने बताया कि प्रदेसीय नेतृत्व के द्वारा शुक्रताल मुज़फ्फरनगर में आयोजित ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर में निर्णय लिया गया कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीय करण किया जाए । पुरानी पेंशन योजना को अभिलंब लागू किया जाए। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए । स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल सुगम और पारदर्शी किया जाए। शिक्षा विभाग के कार्यालयों  में शिक्षकों की लंबित मांगों के शीघ्र निस्तारण हेतु ई-फाइलिंग सिस्टम तथा सिटीजन चार्ट लागू किया जाए । माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के अनुसार प्रत्येक पटल पर अधिकतम तीन दिन में फाइल का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन एवं सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए तथा शिक्षकों के वेतन से भविष्य निधि योजना में अभिलंब कटौती कराई जाए ।उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम नियमावली 2023 में संशोधन कर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों को पूर्व में चयन बोर्ड अधिनियम  1982 की धारा 21 धारा 18 एवं धारा 12 को पुनः लागू किया जाए। चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 33 छ में विनियमित शिक्षकों को उनकी नियुक्ति की तिथि से सेवाओं का आगणन कर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए ।कला, व्यायाम, संगीत ,भाषा एवं शिल्प के शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर 50 प्रतिशत कोटे में पदोन्नति किए जाने हेतु निर्देश जारी किए जाएं। आदि मांगों को लेकर विशाल धरने का आयोजन है सभी शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों से निवेदन है कि धरने में सहभागिता कर धरने को सफल बनाए।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button