ओवर स्पीड कार टैंकर से टकराई चार लोगों की मौत, ओवर टेकिंग हादसा की वजह
जनपद मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने औरैया से कानपुर जा रही वैगनआर कार एक टैंकर से टकरा गई जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

- प्रतिष्ठित टीवी चैनल का लगा है लोगो
तिलक नगर औरैया निवासी अजहर अली व कार से अपने औरैया निवासी अपने साथी राजू, मयंक व अरविंद के साथ औरैया से कानपुर जा रहे थे। अकबरपुर कस्बे के शोरूम के सामने एनएचएआई का टैंकर डिवाइडर में लगे पौधों में पानी डाल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार कार टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
इमरजेंसी वार्ड में मौजूद चिकित्सक ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद टैंकर लेकर चालक फरार हो गया। कोतवाल विनोद पांडेय ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। उनके पास मिले मोबाइल से नंबर निकालकर स्वजन को सूचना दी गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.