राजेश कटियार, कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर एक अप्रैल को यूपीएस के विरोध में पूरे देश में शिक्षक-कर्मचारी काला दिवस मनाएंगे। शिक्षक-कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
साथ ही सरकार से एनपीएस व यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। एक अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में यूपीएस लागू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का पूरे देश के शिक्षक व कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। जनपद में अटेवा के बैनर तले शिक्षक-कर्मचारी काली पट्टी बांधकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश एवं एनएमओपीएस के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रान्तीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर जनपद कानपुर देहात में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराया जाएगा तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद कर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी। अब 1 अप्रैल से एक और नई व्यवस्था यूपीएस लागू करने जा रही है। यूपीएस के रूप में यह शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा। यह काला कानून है, अटेवा प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को एनपीएस के विरुद्ध काला दिवस मनाता रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी 1 अप्रैल को सभी शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी अपने-अपने कार्य स्थलों पर या जहां भी होंगे बांह में काली पट्टी बांध करके काले कानून के लिए विरोध दर्ज करायेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि उन्हें हूबहू पुरानी पेंशन (ओपीएस) ही चाहिए। अटेवा संगठन विद्यालय समय के पश्चात माती जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार से एनपीएस और यूपीएस रूपी काले कानून को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग रखेगा। जनपद के सभी ब्लॉकों के अटेवियन्स साथियों के द्वारा व्यक्तिगत और सामुहिक रूप में काली पट्टी बांधकर कार्य किया जायेगा और दृढसंकल्पित होकर ज्ञापन दिया जायेगा। जब तक कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं हो जाती तब तक अटेवा पेंशन बचाओ मंच का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…
पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…
पुखरायां।कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर गांव में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री…
कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
This website uses cookies.