अमन यात्रा, कानपुर देहात। राष्ट्रीय पेंशन बहाली संयुक्त मंच द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 27 जून 2023 को आयोजित हुंकार रैली को सफल बनाने हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के जनपद व ब्लॉक पदाधिकारियों की आज एक गूगल बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलामंत्री अशोक कुमार शुक्ल ने अवगत कराया कि यह हुंकार रैली शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन की बहाली हेतु आयोजित है। यह ऐतिहासिक रैली अब तक सबसे बड़ी रैली होगी जिसमें प्रदेश व देश के लगभग सभी संगठन शामिल हैं जिस के संयोजक कामरेड शिव गोपाल मिश्रा तथा विशेष सहयोग इंजीनियर हरि किशोर तिवारी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के स्तंभ सुशील कुमार पांडे उपाध्यक्ष, सेंट्रल कमेटी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष (ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर फेडरेशन, सदस्य नेशनल ज्वाइंट कमिटी, यूपीपीएसएस) की अगुवाई में आयोजित होगी जिसका स्थान रेलवे मैदान स्टेडियम चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ है।
आज की गूगल बैठक में जिलाध्यक्ष एल बी सिंह जिलामंत्री अशोक कुमार सहित पदाधिकारियों के माध्यम से आह्वान किया गया कि सैकड़ों की संख्या में लखनऊ पहुंचकर पुरानी पेंशन की मांग के समर्थन में अपने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथों को मजबूत करें एवं अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को हूबहू लागू करवाने हेतु अपना समर्थन दें। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद तारिक, मनजीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र सचान, जिला संगठन मंत्री रामसेवक पाल, प्रमोद कुमार बाजपेई, मुकेश बाजपेई, आशीष राजपूत, सुशील द्विवेदी, सुरेश कमल, सतीश यादव, महेंद्र कटियार, राजेश यादव (सभी ब्लॉक अध्यक्ष ) अचलेश मिश्रा, सुरेश राठौर, मीरा सोनकर, उमेश राठौर, दुर्गेश सिंह (सभी ब्लॉक मंत्री )अनिल कुमार सिंह, विनय शुक्ला, प्रवीण अवस्थी, आदित्य त्रिवेदी, रूपेंद्र कटियार, दिनेश दीक्षित सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.