कानपुर देहात

पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद के जिला संयोजक बृजेश यादव के नेतृत्व में अपनी 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जनसभा की।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद के जिला संयोजक बृजेश यादव के नेतृत्व में अपनी 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जनसभा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय को दिया गया जिसमें शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्राथमिक विद्यालय के रिक्त पदों पर पदोन्नति, माध्यमिक शिक्षा परिषद शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने आदि समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार से अनुरोध किया गया है।

जनपद के सभी विकासखण्डों से भारी संख्या में शिक्षक / शिक्षिकाएं धरने पर एकत्रित हुए जिसमें अधिकतर शिक्षक नेताओं ने पुरानी पेंशन की मांग सरकार से की। ब्लॉक अध्यक्ष रसूलाबाद बृजमोहन सिंह ने कहा राज्य कर्मचारियों की भाँति परिषदीय शिक्षकों को उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश एवं अध्ययन अवकाश दिया जाए ब्लॉक अध्यक्ष सरवनखेड़ा धीरेन्द्र यादव ने कैशलेस चिकित्सा प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति, विभाग में छात्र संख्या के सापेक्ष शिक्षिकों की नियुक्तियाँ सरकार करे। ब्लॉक अध्यक्ष मैथा आनन्द मिश्रा ने शिक्षकों के सामूहिक बीमा एवं राज्य कर्मचारियों की तरह लाभ दिया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष डेरापुर आनन्द बाजपेयी द्वारा शिक्षकों से ऑनलाइन कार्य कराने का विरोध किया गया तथा परिषदीय विद्यालयों का संचालन माध्यमिक शिक्षा परिषद की भाँती किया जाए ब्लॉक अध्यक्ष अकबरपुर हिमांशु त्रिपाठी ने सरकार की दोहरी नीतियों का विरोध किया और कहा कि शिक्षकों से शैक्षिक कार्यों के अतरिक्त अन्य कार्य न कराया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर सुरेन्द्र कटियार ने मृतक बेसिक शिक्षकों के स्थान पर उनके पाल्य को बीएड टीईटी कराते हुए शिक्षक के पद पर तैनाती दी जाए। ब्लॉक अध्यक्ष सन्दलपुर दीपक कटियार ने ग्रीष्मकालीन अवधि में विद्यालय संचालन पाँच घण्टे से अधिक नहीं होना चाहिए तथा किसी भी सरकारी शिक्षक को शैक्षिक कार्य के अतरिक्त बीएलओ, परिवार सर्वेक्षण की ड्यूटी से पृथक रखा जाए। ब्लॉक अध्यक्ष मलासा इन्द्रजीत सिंह ने बताया सरकार की मंशा गलत है इस शिक्षक विरोधी सरकार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

 

ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र बाबू यादव ने दिव्यांग शिक्षकों को नयी बढ़ी दर के अनुसार भुगतान के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा। जिला संयोजक ब्रजेश यादव ने कहा कि सरकार देश में दोहरी व्यवस्था चला रही है इसे शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेगा एक देश एक व्यवस्था सरकार बहाल करे स्वयं पुरानी पेन्शन ले रही है, कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करें यदि इसी तरह देश में सरकार उलटफेर के चक्कर में पड़ी रहेगी तो निश्चित रूप से 2024 में केन्द्र सरकार की विदाई शिक्षक कर देगा। धरने में ठाकुर प्रसाद यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष मा०शि०संघ), नागेन्द्र भदौरिया (जिला अध्यक्ष यूटा) अभिषेक द्विवेदी, आलोक वर्मा, पुनीत मिश्रा, अरुण कटियार, जहीर अंसारी, आदित्य राव, सुमन, राघवेंद्र यादव, विष्णु मिश्रा, प्रवीण द्विवेदी, मुस्तकीम मंसूरी, अरुण यादव, लोकेंद्र गौतम, जैनेंद्र यादव, नवीन यादव, सुनील कुमार, सतीश यादव, शरद यादव, कंचन, कामनी सिंह, सत्यपाल सिंह, संजय अवस्थी, राम प्रकाश पाल, राकेश यादव, पंकज यादव, पंकज अग्निहोत्री, विजय यादव, सपना शर्मा, संजीव मिश्रा, सत्यवीर सिंह, ओम जी शुक्ला, नंदनी कमल, अरुण यादव, नीतू कटियार, प्रेरणा गुप्ता, संजय कटियार, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, नवनीत यादव, रामपाल यादव, जगदीश, अनूप सचान, आदेश अवस्थी, जितेन्द्र गौतम, प्रवीण यादव, अनिरुद्ध गौर, प्रतीक सचान, शिव गोविन्द सिंह, धीरज कटियार, शशी, नीलम, आरती, सहजादेलाल, गोरेंद्र सचान, हरिनारायण, रोहित, अशोक, राजेन्द्र, ज्योति पांडे, प्रीती, अनुराधा, प्रीती मिश्रा, रोली द्विवेदी, सुरेखा यादव, अंजू सचान, नेहा गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Share
Published by
aman yatra
Tags: अंजू सचानअनिरुद्ध गौरअनुराधाअनूप सचानअरुण कटियारअरुण यादवअशोकआदित्य रावआदेश अवस्थीआरतीआलोक वर्माओम जी शुक्लाकंचनकामनी सिंहगोरेंद्र सचानजगदीशजहीर अंसारीजितेन्द्र गौतमजैनेंद्र यादवज्योति पांडेठाकुर प्रसाद यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष मा०शि०संघ)धीरज कटियारनंदनी कमलनवनीत यादवनवीन यादवनागेन्द्र भदौरिया (जिला अध्यक्ष यूटा) अभिषेक द्विवेदीनीतू कटियारनीलमनेहा गुप्तापंकज अग्निहोत्रीपंकज यादवपुनीत मिश्राप्रतीक सचानप्रवीण द्विवेदीप्रवीण यादवप्रीतीप्रीती मिश्राप्रेरणा गुप्तामुस्तकीम मंसूरीराकेश यादवराघवेंद्र यादवराघवेन्द्र सिंह भदौरियाराजेन्द्रराम प्रकाश पालरामपाल यादवरोली द्विवेदीरोहितलोकेंद्र गौतमविजय यादवविष्णु मिश्राशरद यादवशशीशिव गोविन्द सिंहसंजय अवस्थीसंजय कटियारसंजीव मिश्रासतीश यादवसत्यपाल सिंहसत्यवीर सिंहसपना शर्मासहजादेलालसुनील कुमारसुमनसुरेखा यादवहरिनारायण

Recent Posts

जिलाधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएं, तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश

कानपुर देहात: आज जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रसूलाबाद में किया गया,…

50 minutes ago

शिक्षक दिवस पर मलासा कंपोजिट विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक रश्मि सिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान

कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग…

2 hours ago

डेरापुर में गिरी आकाशीय बिजली,छः बकरियों की मौत

कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के सनिहापुर अहिरन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से…

3 hours ago

अब तीन पीढ़ियों की पैतृक संपत्ति के बंटवारे में लगेंगे मात्र दस हजार रुपये, अधिसूचना हुई जारी

लखनऊ/कानपुर देहात। अब पैतृक संपत्ति का विभाजन करवाना आसान हो गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन…

14 hours ago

लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन ने बच्चों संग मनाया शिक्षक दिवस

भोगनीपुर (कानपुर देहात)। लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) द्वारा भोगनीपुर अकादमी में बच्चों के साथ…

14 hours ago

This website uses cookies.